KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार हमला किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के तमाम प्रयासों को नकारते हुए कहा कि भाजपा ने आप नेताओं को जेल में डलवाकर, खरीद-फरोख्त करके और तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर देख लिया, लेकिन आम आदमी पार्टी इन सभी से नहीं झुकी। केजरीवाल का दावा था कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर हथकंडा अपनाएगी, लेकिन अंत में जीत उनकी पार्टी की ही होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के हथकंडों का आरोप
आपको बता दें कि सोमवार को पार्टी के पदाधिकारियों के सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को पूरी उम्मीद थी कि वह पैसों और पावर का इस्तेमाल करके आप के पार्षदों को तोड़ लेगी और एमसीडी मेयर का चुनाव जीत जाएगी। लेकिन भगवान ने उनका खेल बिगाड़ा और आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में शानदार जीत हासिल की। उन्होंने इसे भगवान का संकेत बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है।
आप की ‘छह रेवड़ियां’ – केजरीवाल का भाजपा पर पलटवार
केजरीवाल ने भाजपा के “मुफ्त की रेवड़ी” देने के आरोपों का भी कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा कहती है कि आप मुफ्त में रेवड़ी देती है, हां हम छह रेवड़ियां देते हैं।” केजरीवाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली में जो सुविधाएं देती है, वह किसी अन्य राज्य में नहीं मिलतीं। उन्होंने छेड़ी हुई “रेवड़ियों” का विवरण देते हुए कहा,
- 24 घंटे बिजली,
- मुफ्त पानी,
- सरकारी स्कूलों का सुधार,
- मुफ्त इलाज,
- महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा,
- तीर्थयात्रा की मुफ्त सेवा।
केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के पास इन योजनाओं को लागू करने का कोई उपाय नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने कहा – हम एक परिवार की तरह हैं
इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आप का और जनता के बीच एक गहरा भावनात्मक संबंध है, और यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि यह पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने पिछले दस सालों में अपनी पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन फिर भी वे आम आदमी पार्टी को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं। सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा में अब महज 40-45 दिन ही शेष हैं, और इस दौरान सभी को पूरी ताकत के साथ जुटने की जरूरत है।
चुनावी रणनीति और पार्टी की एकजुटता पर जोर
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों ने ही इस बात पर जोर दिया कि आप की असली ताकत उसकी एकजुटता में है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी भी कोशिशें कर ले, आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और जनसमर्थन की ताकत से दिल्ली में एक बार फिर जीत हासिल करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। भाजपा के तमाम आरोपों और प्रचार के बावजूद, अरविंद केजरीवाल का विश्वास है कि दिल्ली की जनता उनके साथ है और एक बार फिर आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।