दिल्ली विधानसभा चुनाव: कालकाजी सीट पर प्रचार करतीं अलका लांबा, बीजेपी और AAP पर किया हमला

KNEWS DESK, दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सियासी दलों का जोरदार प्रचार जारी है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के नेता विभिन्न इलाकों में जाकर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने बुधवार (29 जनवरी) को गोविंदपुरी इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि दिल्ली के लोग अब बदलाव चाहते हैं।

अलका लांबा ने गोविंदपुरी इलाके में आयोजित पदयात्रा के दौरान कहा, “यहां आकर पता चला कि गोविंदपुरी की गलियां टूटी हुई हैं और ऊपर तारों का जाल फैला हुआ है। यहां पानी भी गंदा आता है। इस इलाके की जनता काफी परेशान है, लेकिन बीजेपी और ‘आप’ के नेता कहते हैं कि हमें एक और मौका दो।”

बीजेपी और AAP पर जमकर हमला

उन्होंने आगे कहा, “मैं बीजेपी और आम आदमी पार्टी को यही कहूंगी कि इन दोनों पार्टियों को यहां की जनता ने कई बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ धोखा दिया। दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और यह बदलाव सिर्फ कांग्रेस ही ला सकती है। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी कालकाजी सीट पर जीत हासिल करेगी और इसे रोकना अब किसी के बस की बात नहीं है।”

कालकाजी सीट पर सियासी मुकाबला

अलका लांबा कालकाजी विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और पार्टी लगातार तीसरी बार इस सीट पर जीत का दावा कर रही है।

कालकाजी सीट के मतदाता और समीकरण

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में सिख समुदाय, ओबीसी, वैश्य, गुर्जर, एससी और मुस्लिम समुदाय के वोटers की अच्छी संख्या है। यहां करीब 27 प्रतिशत सिख, 9 प्रतिशत ब्राह्मण और 7 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव विहार, महारानी बाग, गोविंदपुरी जैसे प्रमुख इलाके आते हैं। यहां कुल करीब 1.70 लाख मतदाता हैं, जिनमें 95 हजार पुरुष और 80 हजार महिला मतदाता शामिल हैं।

About Post Author