दिल्ली विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 33.16% मतदान, वोटिंग जारी

KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान जारी है, और दोपहर 1 बजे तक 33.16% वोटिंग दर्ज की गई है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे करीब 700 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा।

शांतिपूर्ण मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, और पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है।

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस (INC) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के उम्मीदवारों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना 8 फरवरी को होगी, जब यह स्पष्ट होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। युवा, बुजुर्ग, और पहली बार मतदान कर रहे मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  प्रयागराज भगदड़ मामले में आया नया मोड़, अखाड़ा परिषद ने कच्छा बनियान गैंग और यूट्यूबर्स पर जताई साजिश की आशंका

About Post Author