दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, PM मोदी ने वोटिंग करने की अपील की

KNEWS DESK-  दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

तीसरी बार सत्ता की लड़ाई में AAP, बीजेपी और कांग्रेस की चुनौती

आम आदमी पार्टी (AAP) जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। बीजेपी पिछले 25 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, जबकि कांग्रेस 15 साल तक सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए हैं। 220 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी रख रही है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में पूरे उत्साह से भाग लें और अपने कीमती वोट का प्रयोग करें। पहली बार मतदान करने वाले सभी युवा साथियों को मेरी शुभकामनाएं। पहले मतदान, फिर जलपान!”

इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जनता से वोट डालने की अपील की है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार का चुनाव कड़ा मुकाबला हो सकता है। AAP अपनी मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता रही है, वहीं बीजेपी केंद्र सरकार की विकास योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के भरोसे चुनावी मैदान में है। कांग्रेस की कोशिश है कि वह इस चुनाव में अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल करे। अब देखना यह होगा कि दिल्ली के मतदाता किस पार्टी पर भरोसा जताते हैं और राजधानी की कमान किसे सौंपते हैं।

ये भी पढ़ें-   अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा – ‘कई जगह हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है’

About Post Author