Delhi Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किन 11 उम्मीदवारों को मिला टिकट

KNEWS DESK – दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें कुछ नए चेहरे भी हैं, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी ने इन उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है, खासकर उन सीटों पर जहां पार्टी पिछली बार बीजेपी से हार गई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए कौन नाम हैं  शामिल

कौन-कौन से उम्मीदवारों को मिला टिकट

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जिन 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से कई नए सदस्य भी शामिल हैं। ये उम्मीदवार आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए मैदान में उतरेंगे। सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, वे निम्नलिखित हैं:

  1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
  2. किराड़ी से अनिल झा
  3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला
  4. रोहतास नगर से सरिता सिंह
  5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी
  6. बदरपुर से राम सिंह
  7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी
  8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
  9. घोंडा से गौरव शर्मा
  10. करावल नगर से मनोज त्यागी
  11. मटियाला से सोमेश शौकीन

who will be the cm face of aam admi party in delhi arvind kejriwal or  atishi assembly election 2024 दिल्ली में कौन होगा AAP का फेस, जीते तो आतिशी  फिर बनेंगी CM?

मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

इस पहली सूची में आम आदमी पार्टी ने तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। जिन विधायकों को टिकट नहीं मिला है, वे हैं, किराड़ी से मौजूदा विधायक ऋतुराज झा, सीलमपुर से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान, मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह | इनकी जगह नए उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है। खासकर अनिल झा को किराड़ी से और जुबैर चौधरी को सीलमपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। जुबैर चौधरी हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

तीन हारने वाली सीटों पर AAP ने किया रिवाज

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में जिन सीटों पर बीजेपी से हार का सामना किया था, वहां अब फिर से अपनी उम्मीदवारी मजबूत की है। इन सीटों में शामिल हैं:

  1. विश्वास नगर (दीपक सिंघला)
  2. रोहतास नगर (सरिता सिंह)
  3. बदरपुर (राम सिंह)

पार्टी ने इन सीटों पर फिर से अपने उम्मीदवारों को मौका दिया है, ताकि वे आगामी चुनाव में जीत हासिल कर सकें।

वीर सिंह धींगान का टिकट

कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगान को पार्टी ने सीमापुरी से उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट पहले राजेंद्र पाल गौतम के पास थी, जिन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस जॉइन की थी।

आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति

आम आदमी पार्टी की इस पहली लिस्ट में टिकट वितरण से यह साफ होता है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। पार्टी ने उन नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है, जो नए हैं और जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों को छोड़कर आप का दामन थामा है। पार्टी का उद्देश्य उन सीटों पर अपना प्रभाव बढ़ाना है जहां वह पिछली बार हार गई थी और नए चेहरे को मौका देने की रणनीति अपनाई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.