दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द, चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और चुनाव आयोग द्वारा कई बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 6 से 10 जनवरी 2024 के बीच हो सकती है।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 24 दिसंबर को पूरा हो जाएगा और इसके बाद 6 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से अभी तक तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है, और इससे पहले चुनाव कराए जाने हैं। चुनाव आयोग ने इस दिशा में तैयारियां पूरी कर ली हैं, और जल्द ही चुनावी तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है।

पिछले चुनावों की तुलना में इस बार भी जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह के बीच चुनाव तारीखों की घोषणा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को की गई थी।

चुनाव प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिनों का समय आवश्यक होता है, ऐसे में अगर 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की तारीखों की घोषणा होती है, तो चुनाव आयोग को कम से कम 35 दिनों का समय मिल जाएगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

विधानसभा चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ ही दिल्ली के नागरिकों की नजर अब चुनावी तैयारियों पर बनी हुई है, जबकि निर्वाचन आयोग अपनी सारी प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें-  मध्यप्रदेश अपनी आवश्यकता की आधी बिजली वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा से करेगा प्राप्त- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.