डिजिटल डेस्क- देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने और यहां उतरने वाली 100 से अधिक फ्लाइटों में देरी हो रही है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कई बोर्डिंग गेट्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की टीम के मुताबिक, सर्वर में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट्स के संचालन में दिक्कतें आने लगीं। सिस्टम की समस्या को ठीक करने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट्स लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह खराबी पूरी तरह दूर नहीं हो पाई थी। ATC की ओर से कहा गया है कि वह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और अन्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। ATC ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों के नवीनतम अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क में रहें और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि असुविधा के लिए खेद है और जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
एयरलाइंस ने जारी किए बयान
तकनीकी खराबी के असर के चलते न सिर्फ दिल्ली बल्कि कई उत्तरी राज्यों की उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है। देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी दिक्कत के कारण उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है। इससे दिल्ली सहित कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ानों पर असर पड़ा है।” इंडिगो ने यात्रियों से वेबसाइट पर उड़ान संबंधी अपडेट्स देखते रहने की सलाह दी है। वहीं, एयर इंडिया ने भी यात्रियों को संदेश जारी कर कहा कि “तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे धैर्य बनाए रखें।”
यात्रियों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
ATC सर्वर में आई इस खराबी के कारण कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कई यात्रियों को बोर्डिंग में देरी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ फ्लाइट्स को रनवे पर रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने फ्लाइट डिले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।