KNEWS DESK- सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि एससीबीए के चुनाव गुरुवार को हुए थे। सिब्बल के अलावा, सीनियर एडवोकेट- आदिश सी. अग्रवाल, प्रदीप कुमार राय, प्रिया हिंगोरानी, त्रिपुरारी रे और नीरज श्रीवास्तव एससीबीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, कपिल सिब्बल को 1,000 से ज्यादा वोट मिले, जबकि प्रदीप कुमार राय को 650 से ज्यादा वोट मिले। हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएट कपिल सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के एडीशनल सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने 1995 और 2002 के बीच तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के सुप्रिम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने को उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत करार देते हुए कहा कि ये देश में जल्द होने जा रहे बड़े बदलाव का ‘‘ट्रेलर’’ है।
CM केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बधाई हो सर, बहुत अच्छी खबर है।
Congratulations Sir. Such a great news… https://t.co/LaulOTermy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2024
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 17 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा