डिजिटल डेस्क- भारत की रक्षा क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले ऐतिहासिक कदम के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप का अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई असाधारण बात नहीं, बल्कि हमारी आदत बन चुकी है।” राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलों की ताकत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखी है। उन्होंने कहा, “आज का यह अवसर सिर्फ मिसाइल लॉन्च का नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो यह दर्शाता है कि भारत अब अपने सपनों को साकार करने की क्षमता रखता है। ब्रह्मोस केवल एक सिस्टम नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा और सामर्थ्य का सबसे बड़ा प्रमाण है।”
भारत किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत अब किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। “हमारे विरोधी अब यह समझ चुके हैं कि भारत की मिसाइल क्षमता अजेय है। पाकिस्तान का हर क्षेत्र अब हमारी ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ एक ट्रेलर था, असली शक्ति का अंदाजा उन्हें अभी बाकी है,” उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा।
यूपी मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड अभियान को दे रहा गति- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर कहा कि लखनऊ की यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ अभियान को नई दिशा दे रही है। यहां मिसाइलों का निर्माण, परीक्षण और अंतिम गुणवत्ता जांच पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से किया जाता है।
यूनिट से सामरिक शक्ति के साथ-साथ रोजगार और निवेश के भी खुलेंगे द्वार
रक्षा मंत्री ने बताया कि इस यूनिट से न सिर्फ देश की सामरिक शक्ति मजबूत होगी, बल्कि प्रदेश में रोजगार, निवेश और नई तकनीकी संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा, “आज भारत आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे युवाओं और वैज्ञानिकों की प्रतिभा का प्रमाण है।”