धारा 370 पर अगस्त में आयेगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने दिये ये निर्देश

KNEWS DESK… सुप्रीम कोर्ट अब  धारा  370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अगस्त में सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई करते हुए बताया कि 2 अगस्त से इस मामले पर सुनवाई शुरू करेंगे। सीजेआई चंद्रचूड़ ने सभी पक्षों को 25 जुलाई तक तमाम मुद्दों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखा गया था। जिसे लेकर जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने सवाल उठाए।

 

 

इतनी याचिकाओं पर होगी सुनवाई

2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया था।जिसके बाद इसका जमकर विरोध हुआ था और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं। इससे जुड़ी 20 से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं, जिन पर एक साथ चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

कोर्ट ने जारी किये निदेश

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि पहले मुद्दों की लिस्ट बनाने का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद सीजेआई ने कहा कि सभी पक्ष 25 जुलाई तक ये कर लें। ये प्रोसेस पूरा होने के बाद 2 अगस्त से इस मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सुनवाई शुरू होने से पहले ये भी बताया जाए कि किस पक्ष से कौन-कौन जिरह करेगा।

 

केंद्र ने दायर किया हलफनामा
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले केंद्र सरकार की तरफ से आर्टिकल 370 को लेकर एक हलफनामा दिया गया था। केंद्र ने जो नया हलफनामा दाखिल किया है, वो पिछले 4 साल में जम्मू-कश्मीर में स्थिति में आए सुधारों पर है।

About Post Author