KNEWS DESK- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और उसके ड्रग्स नेटवर्क को संचालित करने वाले दानिश चिकना उर्फ दानिश मर्चेंट को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने गोवा से गिरफ्तार किया है। दानिश को दाऊद के भारत स्थित ड्रग्स सिंडिकेट का अहम सदस्य माना जाता है, जो मुंबई के डोंगरी इलाके में उसकी ड्रग्स फैक्ट्री और सप्लाई नेटवर्क संभालता था।
एनसीबी मुंबई की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को दाऊद के ड्रग्स कारोबार पर अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दानिश को अब मुंबई लाया जाएगा, जहां उससे पूरे ड्रग्स रैकेट और नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह पहला मौका नहीं है जब दानिश चिकना कानून के शिकंजे में आया हो। इससे पहले भी उसे एनसीबी ने 2019 में डोंगरी इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था, जब वहां से करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी। उस समय जिस जगह ड्रग्स पकड़ी गई थी, वहां सब्जी की दुकान की आड़ में पूरा कारोबार चलाया जा रहा था। उस मामले में दानिश को बाद में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह कुछ समय बाद जेल से बाहर आ गया था।
दानिश चिकना, दाऊद के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले यूसुफ चिकना का बेटा है। सूत्रों के अनुसार, दानिश ही दाऊद के ड्रग्स नेटवर्क का ऑपरेशनल हेड था, जो मुंबई समेत देशभर में सिंडिकेट का संचालन करता था। पुलिस और एनसीबी की कई बार की कार्रवाईयों के बावजूद वह हर बार गिरफ्तारी से बचता रहा
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि दानिश की गिरफ्तारी के बाद अब दाऊद के ड्रग्स कारोबार से जुड़े कई नए नामों और अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चैन का खुलासा हो सकता है। एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि गोवा में दानिश किसके संपर्क में था और वहां उसका नेटवर्क कितना बड़ा था।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी भारत में अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है। अधिकारियों का कहना है कि दानिश चिकना की पूछताछ से न केवल दाऊद इब्राहिम के सिंडिकेट की नई परतें खुलेंगी, बल्कि उससे जुड़े कई राजनीतिक और आर्थिक संबंधों पर भी रोशनी पड़ सकती है।