KNEWS DESK- चुनाव आयोग ने शुक्रवार यानी आज कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीख की घोषणा 16 मार्च यानी शनिवार को की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने पदभार संभाला। चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बैठक की। जिसके बाद ये घोषणा की गई। साथ ही आपको ये भी बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए चुनाव होगा।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा#EC #ElectionCommission #PC #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/Xfuk8oLcF5
— Knews (@Knewsindia) March 15, 2024
क्या थे 2019 के नतीजे?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी। 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी। बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। कांग्रेस 52 सीटों पर ही जीत सकी थी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के पावटा आगमन पर उमड़ा जनसैलाब, माला व साफा पहनाकर से किया गया स्वागत