बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी

KNEWS DESK- ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रविवार को आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर चौक से लेकर सभी प्रवेश मार्गों तक लंबी कतारें लगी रहीं और भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने आगामी दिनों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक, विशेषकर नववर्ष के अवसर पर, मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो इन दिनों में मंदिर आने से परहेज करें।

मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे वृंदावन आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी अवश्य कर लें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अपने साथ कीमती सामान न लाएं, मंदिर परिसर और आसपास माइक से होने वाली घोषणाओं को ध्यानपूर्वक सुनें तथा जूते-चप्पल पहनकर मंदिर न आएं। भीड़ के बीच सक्रिय जेबकतरे और मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि श्रद्धालु अपनी जेब में घर का पता और मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची जरूर रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में सहायता मिल सके। बीमार श्रद्धालुओं को भीड़ में आने से बचने की सलाह दी गई है।

वहीं सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंदिर की संकरी गलियों में अत्यधिक भीड़ के कारण पानी की बोतलों जैसी आवश्यक चीजों की आपूर्ति भी बाधित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालात को देखते हुए उन्होंने भी श्रद्धालुओं से फिलहाल नगर में न आने की अपील की है।

मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करना सभी के हित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *