KNEWS DESK, प्रयागराज में 29 जनवरी को महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट ने की अपील, पास-पड़ोस के लोग दर्शन के लिए कुछ दिन इंतजार करें
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर अपील की है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन बाद अयोध्या आएं। यह अपील इसलिए की गई है ताकि दूरदराज से आने वाले भक्त फिलहाल आराम से दर्शन कर सकें।
भक्तों की अभूतपूर्व संख्या से व्यवस्थाएं बाधित
चंपत राय ने बताया कि बीते तीन दिनों में अयोध्या में भक्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम का आकार और जनसंख्या देखते हुए सभी भक्तों को एक ही दिन में दर्शन कराना बहुत कठिन हो रहा है। इसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अनहोनी रोकने के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव जरूरी
राम मंदिर ट्रस्ट ने यह भी कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की अनहोनी रोकने के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में भक्तों को अधिक पैदल चलना पड़ रहा है, जिससे असुविधा हो रही है।
फरवरी में कम होगी भीड़, मौसम भी रहेगा अनुकूल
ट्रस्ट ने सलाह दी है कि पास-पड़ोस के भक्त वसंत पंचमी के बाद फरवरी में अयोध्या आने का कार्यक्रम बनाएं। तब मौसम भी अच्छा होगा और भीड़ भी अपेक्षाकृत कम रहेगी, जिससे सभी को दर्शन करने में सुविधा होगी।
ट्रस्ट की अपील पर ध्यान दें
चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस निवेदन पर विचार करें ताकि अयोध्या आने वाले हर भक्त को रामलला के दर्शन का सुखद अनुभव मिल सके।