डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार, 17 सितंबर को ग़ाज़ियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी रविन्द्र और अरुण मारे गए। इस संयुक्त ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की सीआई यूनिट ने अंजाम दिया।
क्या था मामला?
बताते चलें कि 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे बरेली स्थित अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि वारदात को रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े शूटरों ने अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के बाद बदमाशों की पहचान रविन्द्र (निवासी कहनी, रोहतक) और अरुण (निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत) के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ आस-पास के प्रदेशों में कई आपराधिक रिकॉर्ड मिले।
रोकने पर बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
जब एसटीएफ और सीआई यूनिट ने ग़ाज़ियाबाद में आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया। मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुए ढेर
नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने कहा कि दिशा पटानी के घर फायरिंग की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में दिल्ली-हरियाणा तक छापेमारी की गई। ग़ाज़ियाबाद में रोकने पर अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में वे घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।