कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की CBI हिरासत में भेजा, 29 जून को कोर्ट में पेश होंगे CM

KNEWS DESK- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार यानी आज शाम दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है| सीबीआई ने कोर्ट में केजरीवाल को पेश करके 5 दिन की कस्टडी मांगी थी| अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 29 जून को होगी|

दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को आज सुबह गिरफ्तार किया था| फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां CBI ने आरोप लगाया कि जिस कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, उसका न महज सीएम केजरीवाल हिस्सा थे, बल्कि उन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी| CBI ने कहा- वो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आमना- सामना कराकर पूछताछ करना चाहते हैं, जिसे देखते हुए उनकी हिरासत जरुरी है|

पहले हाई कोर्ट से अपनी अर्जी वापस लें', बेल रुकने के खिलाफ केजरीवाल की  अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - delhi liquor scam case cm arvind kejriwal  bail hc stay petition

वहीं अदालत के समक्ष अपने बयान में केजरीवाल ने मामले में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी निर्दोष हैं| केंद्रीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत से अनुमति मिलने के बाद आप नेता को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया|

CBI ने तिहाड़ सेंट्रल जेल से अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आवेदन दिया| आप नेता आबकारी घोटाले के धन शोधन मामले में जेल में बंद हैं, जिसकी जांच प्रवर्तन विभाग कर रहा है|

About Post Author