KNEWS DESK- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार यानी आज शाम दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है| सीबीआई ने कोर्ट में केजरीवाल को पेश करके 5 दिन की कस्टडी मांगी थी| अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 29 जून को होगी|
दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को आज सुबह गिरफ्तार किया था| फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां CBI ने आरोप लगाया कि जिस कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, उसका न महज सीएम केजरीवाल हिस्सा थे, बल्कि उन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी| CBI ने कहा- वो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आमना- सामना कराकर पूछताछ करना चाहते हैं, जिसे देखते हुए उनकी हिरासत जरुरी है|
वहीं अदालत के समक्ष अपने बयान में केजरीवाल ने मामले में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी निर्दोष हैं| केंद्रीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत से अनुमति मिलने के बाद आप नेता को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया|
CBI ने तिहाड़ सेंट्रल जेल से अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आवेदन दिया| आप नेता आबकारी घोटाले के धन शोधन मामले में जेल में बंद हैं, जिसकी जांच प्रवर्तन विभाग कर रहा है|