उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, 5405 प्रत्याशी जूझ रहे हैं 1382 पदों के लिए

KNEWS DESK-  उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के परिणाम आज तय होंगे। 23 जनवरी को हुए मतदान में 5405 प्रत्याशियों ने 1382 प्रमुख पदों के लिए अपनी किस्‍मत आजमाई थी। अब मतगणना का दिन आ गया है और प्रदेश भर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई और इसे निष्पक्ष और सुव्‍यवस्थित तरीके से संपन्‍न करने के लिए प्रदेशभर में कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 986 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा, जिससे अनुमान है कि परिणाम तेजी से सामने आएंगे।

इन नगर निकाय चुनावों में, जिनमें नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पंचायत के चुनाव शामिल हैं, लोग अपने नगरों और कस्‍बों के विकास के लिए नेताओं का चयन कर रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य रूप से नगरपालिका प्रमुख, पार्षद और सभासद सदस्य के पदों के लिए प्रतिस्‍पर्धा हो रही है। इस चुनाव में न केवल राजनीतिक दलों, बल्कि निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने भी अपनी किस्‍मत आजमाई है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और जनसभाओं, बैठकें और सोशल मीडिया के जरिए वोटरों से संपर्क साधने की पूरी कोशिश की थी। वहीं, निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने भी अपनी ओर से जोरदार अभियान चलाया, जिनमें कई क्षेत्रीय मुद्दे भी प्रमुख रहे।

अब देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम प्रदेश में किसकी विजय का प्रतीक बनते हैं। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की है।

अब सभी की निगाहें मतगणना पर हैं, और परिणामों का इंतजार है कि कौन सा दल या उम्‍मीदवार जनता का विश्‍वास जीतकर नगर निकायों के प्रमुख पदों पर काबिज होगा।

ये भी पढ़ें-   महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना अब लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के नाम से जानी जायेगी- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author