सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप, सीसीटीवी कैमरे की योजना में घोटाले के आरोप

KNEWS DESK-  दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना में घोटाले का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने इस मामले में जांच शुरू की है, जिसमें जैन को प्रमुख आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

एसीबी प्रमुख, संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि कई शिकायतों में यह आरोप लगाए गए हैं कि 571 करोड़ रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना के दौरान आवश्यक कैमरे पूरी तरह से नहीं लगाए गए थे। शिकायतों के अनुसार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगे 16 करोड़ रुपये के जुर्माने को सत्येंद्र जैन ने रिश्वत लेकर माफ कर दिया। बीईएल ने इस योजना के तहत कुल 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने थे, लेकिन आरोप है कि इनमें से कई कैमरे या तो खराब थे या फिर उन्हें ठीक से स्थापित नहीं किया गया था।

अधिकारी यह भी बताते हैं कि इस योजना में कंपनी को जुर्माना लगे होने के बावजूद उसे नया टेंडर भी दे दिया गया, जो कि पूरी तरह से विवादास्पद है। शिकायत में यह भी कहा गया कि कैमरे की गुणवत्ता और तकनीकी मानक काफी निचले स्तर के थे। इसके अतिरिक्त, कई स्थानों पर कैमरे लगाए ही नहीं गए, और जहां लगाए गए, वहां वे ठीक से काम नहीं कर पाए।

इस मामले में सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने बीईएल से रिश्वत के रूप में 7 करोड़ रुपये लेकर जुर्माना माफ किया और कंपनी को योजना को पूरा करने का नया मौका दिया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ।

यह मामला दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि इस घोटाले ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार के खिलाफ छवि को भी नुकसान पहुंचाया है। अब एसीबी द्वारा जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि क्या इस मामले में और भी मंत्री या अधिकारी शामिल हैं।

सत्येंद्र जैन के खिलाफ यह मामला तब सामने आया है जब दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह आरोप दिल्ली की राजनीति में नए सवाल खड़े कर रहे हैं और यह भी देखा जाएगा कि इस मामले में दिल्ली सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी।

ये भी पढ़ें-   ‘देखा जी देखा मैंने…’ युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया पहला पोस्ट, इमोशनल नजर आईं एक्ट्रेस

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.