देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, हर घंटे 26 लोग हो रहे संक्रमित

KNEWS DESK- देश में कोरोना के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि हर घंटे 26 लोग संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार (22 दिसंबर ) को 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए। इसकी वजह से देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गयी जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,669 पर थी।

सबसे अधिक चिंता कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की वजह से बढ़ रही है। माना जाता है कि संक्रमण में यह उछाल JN.1 के कारण है, जो कोविड के ओमिक्रॉन संस्करण के वंश से है। इसका सबसे पहला नमूना 25 अगस्त 2023 को एकत्र किया गया था। केरल में कोरोना के नए सब वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज का पता चला है हालांकि देश के दूसरे हिस्से में अभी तक इस संक्रमण के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली स्थित एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में एडिशनल प्रोफेसर हर्षल आर साल्वे ने कहा, “कोविड – 19 मामलों की रिपोर्टिंग में वर्तमान वृद्धि ज्यादातर ओमिक्रॉन संस्करण के JN.1 उप-संस्करण के कारण है। संक्रमण की गंभीरता ओमिक्रॉन के कारण रिपोर्ट किए गए पिछले मामलों के समान बताई गई है। रिपोर्ट किए गए लक्षण ज्यादातर ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण तक ही सीमित हैं, और अब तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आया है।

देश में अब कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,212) है। केरल में एक और मरीज की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,328 हो गयी है।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,887 हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गयी हैं।

ये भी पढ़ें-    Aaj Ka Rashifal: आज 23 दिसम्बर 2023 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author