KNEWS DESK- पीएम मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 से कम सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ बहुत कुछ कह रहे हैं, आप उनके 2014 के भाषण, 2019 के चुनावी भाषण और उनके 2024 के भाषण सुनें, वह एक ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और अब चुनौती दे रहे हैं, आप मुझसे लिखकर ले लीजिए- हमारे देशवासियों ने तय हो गया है कि इस बार एनडीए 400 सीटें पार करेगा।
♦लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 से कम सीटें मिलेंगी, चुनाव के बाद विपक्षी दल का दर्जा नहीं मिलेगा- पीएम मोदी@PMOIndia @BJP4India @INCIndia #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/e55eYe3FbQ
— Knews (@Knewsindia) May 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे ज्यादा सांसद लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान कांग्रेस को पता होना चाहिए कि विश्वसनीय विपक्ष बनने के लिए 10 फीसदी की जरूरत है। कांग्रेस को यह पता होना चाहिए कि 4 जून को विश्वसनीय विपक्ष नहीं बन पाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें 50 से भी कम सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई को कहा था कि 4 जून को ओडिशा में बीजद सरकार की समाप्ति तिथि है और 10 जून को भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा। कंधमाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ सेलेब्स को आई पसंद, रितेश और जेनेलिया ने की फिल्म की तारीफ