KNEWS DESK- यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर बुधवार यानी आज आधिकारिक घोषणा की गई| इससे अब ये बात क्लियर हो गई है कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी|
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान सम्मान सुरक्षित रखने के लिए देश की सभी जिम्मेदार पार्टियों ने जो तय किया था| उसी के अगले कदम के रूप में सपा और कांग्रेस यूपी में सीटों के शेयरिंग को लेकर जो 80 लोकसभा सीटें हैं, उसपर दोनों दलों के अध्यक्षों के कहने पर एक कमेटी स्थापित की गई| जिससे सभी पार्टियों को एकत्रित कर बीजेपी को कैसे हरा सकते हैं, इस पर वार्तालाप हुई|
उन्होंने आगे कहा- मुझे खुशी है कि यूपी में आपसी सहमति से फैसला लिया गया कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन के तहत अन्य बची हुईं सीटों पर इंडिया गठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे |
यूपी की इन 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा चुनाव लड़ने वाले यूपी के ये 17 राज्य अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं|