KNEWS DESK- कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तेज बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के चलते बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 83 वर्षीय खरगे की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और अस्पताल में उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता लगातार खरगे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया “मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार को तेज बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।”
डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। पार्टी की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी को आश्वस्त किया गया है कि वह जल्द ही वापस अपने कर्तव्यों को संभाल लेंगे।
खरगे हाल ही में पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की अहम बैठक में शामिल हुए थे। यह बैठक बिहार कांग्रेस के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में हुई थी, जिसमें उन्होंने पार्टी की रणनीति, संगठन और आगामी चुनावों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। बैठक के दौरान खरगे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था “प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से आज भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।”