KNEWS DESK- कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय कदम उठाने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिसमें राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।
अपने पत्र में अजय राय ने हाल ही में दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ हुई एक अप्रिय घटना का हवाला देते हुए लिखा कि जब एक मुख्यमंत्री सार्वजनिक जन-सुनवाई के दौरान हमले का शिकार हो सकती हैं, तो यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में राहुल गांधी जैसे लोकप्रिय नेता की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
अजय राय ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि राहुल गांधी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, जो लगातार जनता से संवाद करने के लिए सड़कों पर रहते हैं। उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा, लोकसभा चुनाव प्रचार और अब बिहार में चल रही जन-अधिकार यात्रा के माध्यम से करोड़ों लोगों से सीधे संपर्क स्थापित किया है।” इन कार्यक्रमों के दौरान लाखों नागरिक राहुल गांधी को सुनने और देखने के लिए एकत्रित होते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर जोखिम और भी अधिक हो जाता है।
अजय राय ने इस पत्र में यह भी याद दिलाया कि राहुल गांधी के परिवार के दो सदस्य – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी – आतंकी हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें सुरक्षा चूक एक बड़ा कारण रहा। इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राहुल गांधी को बिना चूक वाली, सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाए।
कांग्रेस का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को जनता के बीच जाना ही पड़ता है, इसलिए उसकी सुरक्षा को सीमित दायरे में नहीं रखा जा सकता। अजय राय ने लिखा कि राहुल गांधी की गतिविधियाँ केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी होती हैं, जिसमें उनकी सुरक्षा और अधिक संवेदनशील हो जाती है।