कांग्रेस करवा सकती है मेरे घर पर हमला…. राहुल गांधी पर हमला बोलने वाले कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने पार्टी की शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। राहुल गांधी की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। शकील अहमद ने दावा किया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर बिहार कांग्रेस और युवा कांग्रेस उनके घरों पर हमला कर सकती है। इस सनसनीखेज आरोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब शकील अहमद ने एक पॉडकास्ट में राहुल गांधी को कांग्रेस का सबसे ‘असुरक्षित नेता’ करार दिया। इसके बाद उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी की लीडरशिप पर सीधा हमला बोला। शकील अहमद ने राहुल को ‘डरपोक’ और ‘असुरक्षित’ बताते हुए कहा कि वे पार्टी के भीतर मजबूत और प्रभावशाली नेताओं से घबराते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ नाम के अध्यक्ष हैं, जबकि असली फैसले पर्दे के पीछे से राहुल गांधी ही लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी उन्हीं नेताओं के साथ काम करना पसंद करते हैं, जहां उन्हें बॉस जैसी स्थिति महसूस हो। जहां चुनौती नजर आती है, वहां वे किनारा कर लेते हैं।

घर पर हमले का दावा

शकील अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर दावा किया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली है कि 27 जनवरी को पुतला दहन के बहाने उनके पटना और मधुबनी स्थित आवास पर हमला किया जा सकता है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ बताया और कहा कि असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी, लेकिन इसके जवाब में उन्हें डराने और चुप कराने की कोशिश हो रही है।

मुस्लिम तुष्टिकरण और राहुल की रणनीति पर सवाल

शकील अहमद ने राहुल गांधी के ‘संविधान बचाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का जमीन पर कोई असर नहीं है और मुस्लिम समाज भी राहुल के लगाए जा रहे आरोपों से पूरी तरह सहमत नहीं है। उनका दावा है कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मुस्लिम नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाने से भी कतराते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोट बैंक खिसकने का डर रहता है। हालांकि शकील अहमद ने साफ किया कि उनकी नाराजगी पूरी कांग्रेस से नहीं, बल्कि राहुल गांधी की कार्यशैली से है। उन्होंने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया। साथ ही, प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोच खुद बल्लेबाजी करने लगे, तो टीम का प्रदर्शन प्रभावित होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *