जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस चलाएंगी पाकिस्तान का एजेंडा – बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा

KNEWS DESK – बीजेपी प्रमुख जे. पी. नड्डा ने रविवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को “गैर-राष्ट्रवादी ताकतें” करार दिया और कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद दोनों दलों को जम्मू कश्मीर में उस देश के एजेंडे को लागू करने के लिए “प्रमाणित” किया है।

केंद्र शासित प्रदेश के साथ बीजेपी के “गहरे संबंध”

आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी प्रमुख जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में “परिवर्तन की लहर” पर भी प्रकाश डाला और केंद्र शासित प्रदेश के साथ बीजेपी के “गहरे संबंध” को रेखांकित किया। नड्डा ने दावा किया कि आतंकवादी हमलों में काफी कमी आई है और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों का जीवनकाल “केवल कुछ दिन” का है, लेकिन ये पार्टियां उनके साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही हैं।

जम्मू कश्मीर चुनाव: नड्डा बोले- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेकां और  कांग्रेस को उनका एजेंडा चलाने का प्रमाणपत्र दे दिया है - Amrit Vichar
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही उन्हें प्रमाणपत्र दिया

उन्होंने कहा, ‘‘वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और आतंकवादियों के साथ समझौता करने वाले) गैर-राष्ट्रवादी ताकतें हैं। ये वे लोग हैं जो आतंकवादियों को छोड़ने और नियंत्रण रेखा के पार व्यापार शुरू करने तथा उनके साथ समझौता करने की बात करते हैं। वे राष्ट्रवादी ताकतें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही उन्हें प्रमाणपत्र दिया है। सब जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।’’

जम्मू उत्तर सीट से पार्टी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा के लिए प्रचार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस उनके एजेंडे को बढ़ावा दे रही हैं और वे जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करना चाहती हैं। क्या आप पाकिस्तान से प्रमाणित लोगों का समर्थन करेंगे? याद रखिए, वे राष्ट्रवादी नहीं हैं।’’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.