बिहार में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में भिड़े कांग्रेसी और भाजपाई, चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- गुरूवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक युवक द्वारा पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले मामले ने हिंसक रूप ले लिया। बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर लाठियां भांजी गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले उनके पार्टी कार्यालय में पथराव करते हुए तोड़फोड़ की, जिसके विरोध में दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

कई लोगों के फटे सिर

मारपीट की घटना के बाद बीजेपी विधायक अरुण कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पत्थरबाजी में कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से भी दावा किया गया है कि हिंसक झड़प के दौरान कांग्रेस के भी कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बीजेपी नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

पुलिसबल मौके पर, पटना बनी छावनी

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने चप्पे-चप्पे को अपने घेरे में लेते हुए जगह को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।

अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा

बता दें कि इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी को हर बार ऐसे ही अपशब्द बोले गए हैं। कांग्रेस को क्या लगता है कि ऐसे अपशब्द से उसे जनता का जनादेश मिल जाएगा। मैं साफ कर दूं जितनी गाली दी जाएगी, उतना ही कमल खिलने वाला है। कांग्रेस के रुख से जनता भी परेशान हो चुकी है।