कानपुर में शीतलहर का कहर, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल दो दिन बंद, डीएम ने नगवां में किया ऐलान

KNEWS DESK – कानपुर में शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। खास बात यह रही कि यह ऐलान उन्होंने बच्चों के सामने खुले मंच से किया, जिससे वहां मौजूद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिलाधिकारी को बच्चों की ओर से लगातार सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज मिल रहे थे। प्रिया, प्रांशु, संवृद्धि, पल्लू, प्रसिद्धि और नमा समेत कई बच्चों ने “डीएम अंकल छुट्टी कर दीजिए” लिखकर अवकाश की गुहार लगाई थी। बच्चों की इन मासूम अपीलों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला किया।

शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय नगवाँ पहुंचे थे। वह यहां ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को दो दिन की छुट्टी का तोहफा देते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी।

जिलाधिकारी के ऐलान के मुताबिक, कानपुर जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे। जैसे ही यह घोषणा हुई, बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बच्चों ने उत्साह के साथ जिलाधिकारी का धन्यवाद किया। उनके लिए यह पल बेहद खास बन गया, क्योंकि उन्हें सीधे जिलाधिकारी के मुंह से मंच पर दो दिन की छुट्टी का ऐलान सुनने को मिला। शीतलहर के बीच मिला यह अवकाश बच्चों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *