KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे, जहां वह 22 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक और 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न संतों से मुलाकात कर आयोजन की तैयारियों पर सुझाव भी लेंगे। इसके साथ ही, वह विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे और आगामी कार्यक्रमों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर 22 जनवरी को अपराह्न करीब 12 बजे अरैल में उतरेगा। वहां से वह सीधे परमार्थ निकेतन शिविर जाएंगे, जहां स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी, वाक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी और संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ नगर के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेना है, ताकि आगामी पर्वों के सफल आयोजन में कोई कमी न रहे।
कैबिनेट बैठक और मौनी अमावस्या की तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में करीब डेढ़ बजे आईसीसीसी (Integrated Control and Command Centre) में मौनी अमावस्या और कैबिनेट बैठक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में अधिकारियों से मौनी अमावस्या के दिन होने वाली भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा इंतजामों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
आध्यात्मिक कार्यक्रमों और संतों से संवाद
मुख्यमंत्री के दौरे का एक प्रमुख हिस्सा संतों से संवाद भी रहेगा। वह सेक्टर नौ स्थित कार्षिणी आश्रम में स्वामी गुरुशरणानंद से भेंट करेंगे, जबकि सेक्टर 17 में आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वह शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भी मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों का उद्देश्य मेला आयोजन की तैयारियों पर संतों के सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त करना है।
मेला प्रशासन और तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने देर रात तक तैयारियां कीं। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तैयारियों को लेकर बैठक की और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। सेक्टर छह से 10 में पेयजल, बिजली, शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कई शिकायतें मिलीं, जिन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों ने लगातार काम किया। अधिकारियों का निरीक्षण और बैठकों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा, ताकि महाकुंभ नगर में कोई भी समस्या न रहे और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री का लखनऊ लौटने का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ नगर दौरा दिन के अंत में समाप्त होगा। करीब सवा पांच बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां वह प्रशासनिक अधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में चर्चा करेंगे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सुनिश्चित किया कि महाकुंभ नगर में आगामी पर्वों के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह का आंध्र प्रदेश दौरा आज, 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन