यूपी में चली सीएम योगी की तबादला एक्सप्रेस, 10 जिलों के जिलाधिकारियों को मिली दूसरे जिलों की कमान

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रशासन संचालित करने और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सोमवार देर रात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें कई जिलाधिकारी भी शामिल हैं। शासन की तरफ से देर रात आये आदेश पत्र में 23 IAS अधिकारियों के नाम थे, जिनमें 10 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। इन जिलों में गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, कानपुर देहात के जिलाधिकारी शामिल हैं। आपको बता दें कि इस बदलाव में RR (Regular Recruit) सेवा के 8 और SCS (State Civil Services) से प्रोन्नत 2 अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

10 जिलों के डीएम भी बदले

गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, बहराइच, नोएडा और गोंडा समेत 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। गोरखपुर के DM कृष्णा करुणेश को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा को गोरखपुर का नया DM नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंडर को गाजियाबाद का DM बनाया गया है, जबकि गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा अब प्रयागराज की कमान संभालेंगे। कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम को गौतमबुद्धनगर का नया DM बनाया गया है।

इनको मिली नई जिम्मेदारी

इसके अलावा, गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं बहराइच की डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग और अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।