डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर के घूघुलपुर में आयोजित जनसभा में गजवा-ए-हिंद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “भारत में रहकर गजवा-ए-हिंद का नारा लगाने वाले अपने लिए नरक का टिकट बुक कर रहे हैं। ऐसे लोगों का अंजाम देर-सवेर छांगुर जैसा ही होगा।” योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि भारत की धरती महापुरुषों और त्यागियों की धरती है, यहां गजवा-ए-हिंद जैसी सोच पनप ही नहीं सकती। उन्होंने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को देश के विकास के खिलाफ साजिश बताते हुए कहा कि ऐसे तत्व न तो त्योहारों में खलल डाल पाएंगे और न ही समाज में अराजकता फैला पाएंगे।
विकास को रोकने वालों पर सीएम का सीधा वार
योगी ने कहा कि राज्य में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उपद्रव और हिंसा फैलाकर इसमें बाधा डालना चाहते हैं। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “अगर आप विकास के रास्ते में बाधा बनेंगे, तो वही विकास आपके विनाश का कारण बनेगा।”
त्योहारों पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं
हाल ही में नवरात्र और अन्य पर्वों के दौरान हुई हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि त्योहारों और उत्सवों को बाधित करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों की सजा आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।
पुलिस कार्रवाई का बचाव
बीते दिनों “I Love Muhammad” पोस्टर विवाद को लेकर बरेली और अन्य जिलों में हुए प्रदर्शनों पर पुलिस कार्रवाई पर भी सीएम ने अपनी बात रखी। उन्होंने साफ किया कि पुलिस ने किसी निर्दोष पर नहीं, बल्कि उपद्रव और हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई की है। योगी आदित्यनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में पोस्टर वॉर, प्रदर्शन और हिंसा को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री का कड़ा रुख इस ओर इशारा करता है कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार और भी सख्ती दिखा सकती है।