शिव शंकर सविता- जन्माष्टमी के पावन दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा शनिवार को होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरावासियों को 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उक्त जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुई दी। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों लाइट की समस्याओं के परेशान मथुरावासियों ने बांके बिहारी के दर्शन करने आये ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को मंदिर के बाहर घेर लिया था। मंत्री का जनता से घिरा हुआ और बिजली समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस घटना के बाद सीएम योगी का मथुरा दौरा अहम माना जा रहा है।
भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मदिन पर मथुरा में रहेंगे सीएम योगी
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी ने लिखा कि आज भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मथुरा-वृन्दावन की पावन धरा पर मथुरा वासियों के जीवन को सरल, सुखद और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सर्वांगीण विकास को समर्पित ₹645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों के सम्मान का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। आधुनिकता और अध्यात्म के संगम की साक्षी बनेगी यह पुण्यधरा। वृंदावन बिहारी लाल की जय!
छावनी बना मथुरा, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
सीएम योगी के मथुरा आगमन पर सुरक्षा और जन्माष्टमी में मथुरा आने वाली लाखों भीड़ के प्रबंधन में लगे अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है।