बाराबंकी में ABVP छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की सीएम योगी ने लिया संज्ञान, सीओ सिटी को हटाते हुए दिए जांच के निर्देश

डिजिटल डेस्क-  श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर अपनी मांगो को लेकर आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी-चार्ज की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए घटना से संबंधित सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटाकर दिया है, वहीं थाना प्रभारी रामकिशन राणा, चौकी इंचार्ज पर भी कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया गया।

विवि पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर आंदोलित हुए थे छात्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विश्वविद्यालय पर अवैध शुल्क वसूलने का आरोप लगाया। साथ ही, प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ लोगों और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिससे स्थिति बिगड़ गई। घायल लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। 

ABVP के 24 छात्र हुए घायल

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी की चपेट में आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक बाजपेई, जिला संयोजक अनुराग मिश्रा, अभय शंकर पांडे,अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई अभय शुक्ला समेत करीब 24 छात्रों को घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंडलायुक्त को सौंपी गई जांच

 अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनरत छात्रों के साथ बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ सिटी हर्षित चौहान, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।