सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, “संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की खिल्ली उड़ा रहे कुछ लोग”

KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ के अवसर पर मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान कर रहे हैं। खिल्ली उड़ा रहे हैं।

सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण एवं किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एक संबोधन में सीएम योगी ने बीते दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जुड़े उस वाकये का जिक्र किया, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उनकी नकल उतार रहे थे। सीएम ने कहा- कुछ लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान कर रहे हैं। खिल्ली उडा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने उपराष्ट्रपति  का अपमान किया। उनका वीडियो बना रहे है। सीएम ने केंद्र और राज्य की सरकारों की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार है बोलती कम है, परिणाम ज्यादा देती है।

भूतपूर्व पीएम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चौधरी साहेब ने देश के लिये काम किया था। इससे पहले लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा था कि चौधरी साहब ने अपने समय में अन्नदाता किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने के अभियान को आगे बढ़ाया था।

ये भी पढ़ें-   Dunki Box Office Collection Day 3: ‘सालार’ के आगे फीकी पड़ी ‘डंकी’, शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

About Post Author