सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बोले सीए योगी, 31 अक्टूबर को प्रत्येक जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का होगा आयोजन

शिव शंकर सविता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, अखंड भारत के शिल्पी थे। जूनागढ़ और हैदराबाद की रियासतों ने स्वतंत्रता के समय अलग रहने का प्रयास किया, लेकिन सरदार पटेल के नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के सामने उन्हें भी समर्पण करना पड़ा और ये दोनों रियासतें अखंड भारत का हिस्सा बनीं।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बना पर्यटन और जनआदर का बड़ा केंद्र- सीएम योगी

सीएम योगी ने बताया कि भाजपा प्रतिवर्ष सरदार पटेल का जन्मदिन मनाती है और इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है। गुजरात के केवड़िया में स्थापित “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” सरदार पटेल की प्रतिमा आज न केवल पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, बल्कि जन आदर का बड़ा स्थान भी बन चुका है। इस पावन वर्ष, यानी सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर खेल एवं युवा मंत्रालय ने एक विशेष पोर्टल शुरू किया है और ‘हम सरदार @150’ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रत्येक जनपद के पांच युवा इसमें शामिल होंगे और केवड़िया की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें युवाओं के बीच एकजुटता और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने वाले आयोजन शामिल होंगे।

रन फॉर यूनिटी में वोकल फॉर लोकर होगी थीम

सीएम योगी ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रत्येक जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, सभी कार्यक्रम ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित होंगे, ताकि स्थानीय उत्पादों, ब्रांडिंग, टेक्नोलॉजी कनेक्ट और पैकेजिंग को बढ़ावा मिले। युवाओं के स्वास्थ्य और योग पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न योग एवं स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश के स्थानीय शिल्प बढ़ाएंगे प्रदेश की शान- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में स्वदेशी मेले लगाए जाएंगे, जो स्थानीय शिल्प और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे और प्रदेश की शान को बढ़ाएंगे। इस अवसर पर सरकार का उद्देश्य सरदार पटेल के जीवन, उनके दृष्टिकोण और अखंड भारत की कल्पना को युवाओं तक पहुँचाना और उन्हें देशभक्ति की भावना से जोड़ना है।