KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के काकोरी में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी के प्रोत्साहन से देश में रोजगार बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “आजादी की लड़ाई के समय महात्मा गांधी ने भी स्वदेशी को जन आंदोलन बनाया था। अब समय है कि हम फिर से उस संकल्प को दोहराएं। स्वदेशी केवल उत्पाद नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।”
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन और गोरखपुर के चौरीचौरा कांड का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं भारत के साहसी क्रांतिकारियों के बलिदान और वीरता की अमर गाथाएं हैं। “काकोरी और चौरीचौरा जैसे आंदोलनों ने देश की आजादी की नींव मजबूत की। हम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान जैसे अमर शहीदों को नमन करते हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक है। “आइए, हम सब मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं और तिरंगे को हर घर पर लहराकर अपने देशप्रेम को प्रकट करें।”
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि “शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। सरकार हर स्तर पर शहीद परिवारों के साथ खड़ी है और रहेगी।”