KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने नियमित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नागरिक की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है, और इसी सोच के साथ प्रदेश में कार्य किया जा रहा है।
जनता दर्शन में इस बार 50 से अधिक फरियादी पहुंचे, जिनमें कई जिलों से आए लोग शामिल थे। उन्होंने पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। सीएम योगी ने प्रत्येक पीड़ित की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अफसरों को त्वरित और न्यायोचित कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाधान की स्थिति पर पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए, ताकि कोई लापरवाही न हो।
इस दौरान बुलंदशहर से आए सीआरपीएफ जवान ने अपनी जमीन से जुड़ी समस्या उठाई। जवान की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी और न्याय दिलाएगी। उन्होंने जवान से कहा, “आप निश्चिंत होकर देश सेवा कीजिए, आपकी समस्या का समाधान सरकार करेगी।”
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए फरियादियों के साथ मौजूद बच्चों से भी संवाद किया। उन्होंने बच्चों से हालचाल पूछा, प्यार से सिर पर हाथ फेरा और चॉकलेट-टॉफी भेंट की। योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो।”
जनता दर्शन में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी ने संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि सरकार हर नागरिक की आवाज सुनने और उसका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।