डिजिटल डेस्क- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आए 50 से अधिक पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनता दर्शन में आए मामले राशन कार्ड, जमीन विवाद, आर्थिक सहायता और दिव्यांगों के कल्याण से जुड़े थे। सहारनपुर से आई महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन लेने जाने पर कोटेदार अभद्रता करता है। मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि हर जनसेवक को आमजन से उचित व्यवहार करना चाहिए।
जमीनी विवाद और प्रशासनिक समाधान
सोमवार के जनता दर्शन में अधिकतर शिकायतें जमीन से जुड़ी थीं। प्रयागराज से आए सीआरपीएफ जवान और शामली से महिला ने अपनी जमीन कब्जे से संबंधित परेशानियों को बताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया और पत्र लेकर समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। वहीं मंजू देवी त्रिपाठी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।
बच्चों को दुलारा, दी टॉफी और चॉकलेट
गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास की मांग रखी। सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक प्रदान की। जनता दर्शन में आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने चॉकलेट और टॉफी दी, उनके सिर पर हाथ फेर अपनत्व का एहसास कराया और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।