महुआ मोइत्रा के अमित शाह का सिर काटने वाले बयान पर भड़के सीएम योगी, कह दी बड़ी बात

डिजिटल डेस्क- तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से अमित शाह पर दिये गये बयान से राजनीति में बवाल मच गया। महुआ मोइत्रा के इस बयान पर भाजपा के नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। महुआ मोइत्रा के इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए महुआ मोइत्रा से सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगने की बात कही है।

महुआ मोइत्रा की टिप्पणी अक्षम्य और निंदनीय- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है। तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है। तृणमूल कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए अविलंब समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस तरह की टिप्पणी हरगिज बर्दास्त नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि वंदे मातरम् का मंत्र देने वाले राज्य (पश्चिम बंगाल) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी पर जो टिप्पणी की है, वह निहायत ही घोर असंसदीय और आपत्तिजनक है। उसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके लिए देश एवं पश्चिम बंगाल की जनता उनको कतई माफ नहीं करेगी। सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पर की गई असंसदीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। एक सुसंस्कृत राष्ट्र में इस तरह की असंसदीय भाषा कतई स्वीकार नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं उनकी पार्टी को इस अभद्र टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने ?

हाल ही में दिए एक बयान में सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि “मैं पूछ रही हूं कि क्या हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है और दूसरे देशों के लोग लाखों और करोड़ों की संख्या में भारत में प्रवेश कर रहे हैं… अगर वे हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं… अगर वे हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं… तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए।”