गोवर्धन पूजा पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की गौसेवा, बोले – भारतीय समृद्धि का आधार है गौवंश

KNEWS DESK- गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और गौसेवा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं और गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री योगी ने गोवर्धन पूजा को भारत की कृषि-प्रधान व्यवस्था का प्रतीक बताते हुए कहा “भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गौ और गौवंश का महत्व क्या है, यह गोवर्धन पूजा हमें स्मरण कराती है। दीपावली के साथ इसे जोड़ने से इसका महत्व और अधिक प्रभावी हो जाता है।”

उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें आज गौ पूजन और सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने गौवंश को भारतीय समृद्धि का आधार बताया।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार 16 लाख निराश्रित गौवंशों की देखभाल के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनमें सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है। उन्होंने तीन प्रमुख योजनाओं का ज़िक्र किया-

निराश्रित गोशाला योजना

सरकार द्वारा संचालित गोशालाओं में प्रति गाय ₹1500 प्रति माह की सहायता दी जाती है।

सहभागिता योजना

यदि कोई किसान गौसंरक्षण कार्यक्रम से जुड़ता है, तो उसे 4 गायें दी जाती हैं।

सरकार प्रति गाय ₹1500 मासिक देती है, यानी किसान को ₹6000 प्रति माह की आर्थिक मदद मिलती है।

कुपोषित परिवार योजना

जिन परिवारों में कुपोषित मां और बच्चे हैं, उन्हें निराश्रित गोशालाओं से गायें दी जाती हैं।

वे परिवार गाय की सेवा कर दूध का उपयोग करते हैं और उन्हें ₹1500 प्रति गाय प्रति माह दिया जाता है।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई गोवर्धन योजना की भी सराहना की।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गाय के गोबर से बायो-कम्पोस्ट, संपीड़ित बायोगैस और इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। इससे किसानों को गोबर का उचित मूल्य मिल रहा है। यह प्रयास स्वच्छता, जैविक खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रहा है।