महाकुंभ पर टिप्पणी को लेकर CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा – ‘सुअरों को गंदगी मिली….’

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन धर्म की सुंदरता नहीं भाती। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए योगी ने कहा, “महाकुंभ में जो जो तलाश रहा था, उसे वही मिला। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला और अमीरों को धंधा मिला।”

महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर योगी का पक्ष 

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में व्यवस्थाएं बेहद सटीक थीं। उन्होंने खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा और सपा सरकार में हुए कुंभ के आयोजन की तुलना करते हुए कहा कि उस समय एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था, क्योंकि तब के मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देने का समय नहीं था।

सपा के व्यवहार पर योगी का हमला

योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा नेताओं के आचरण को लेकर भी विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये लोग संविधान की बात करते हैं, लोकतंत्र की बात करते हैं और महापुरुषों के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जो व्यवहार सपा के लोगों ने किया, वह उनकी संविधान के प्रति सोच को दर्शाता है।”

16 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर योगी का बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की पहचान अब सनातन आयोजनों के माध्यम से नई हुई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और यही वजह है कि 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव राज्य में आ रहे हैं। योगी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार का परिणाम है कि आज दुनियाभर के देश यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है।”

About Post Author