डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी में बड़े बदलाव की घोषणा की। सीएम ने कहा कि यह कदम पीएम मोदी के नेतृत्व में टैक्स सुधार का बड़ा प्रयास है और इसे जनता के लिए एक तरह का दीपावली तोहफा माना जा सकता है। सीएम योगी ने बताया कि 22 सितंबर से नए बदलाव लागू होंगे। जीएसटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब को सरल किया गया है, जिससे रोजमर्रा की चीजों पर 0% या 5% टैक्स लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती से जुड़े सामानों पर टैक्स केवल 4% होगा। वाहन खरीद पर 28% से घटाकर 18% टैक्स किया गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी राहत दी गई है।
वन नेशन, वन टैक्स के आधार पर लागू हुआ जीएसटी- सीएम योगी
योगी ने बताया कि वन नेशन, वन टैक्स के आधार पर जीएसटी लागू हुआ था, जिससे देश की जीडीपी को मजबूती मिली। पहले 17 टैक्स और 13 तरह के सेस थे, जो अब 4 से 2 स्लैब में बदल दिए गए हैं। नए नियमों से व्यापारियों को टैक्स में सुविधा और ऑटो रिफंड की व्यवस्था मिलेगी। सीएम ने कहा कि 2014 से पहले टैक्स संग्रह 5.44 लाख करोड़ था, जबकि आज यह 22.80 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। टैक्स देने वाले लोग 65 लाख से बढ़कर 1.52 करोड़ हो गए हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय मार्ग, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट और उद्योगों में विस्तार हुआ है, जिससे अर्थव्यवस्था और रोजगार में वृद्धि हुई है।
नई जीएसटी स्लैब्स से मिलेगा कई उद्योगों को लाभ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई जीएसटी स्लैब से किसानों, रेडीमेड गारमेंट्स, फुटवियर हब, ओडीओपी और पारंपरिक उद्योगों को लाभ मिलेगा। साथ ही, ईमानदारी से टैक्स देने वालों को सम्मान भी दिया जाएगा। सीएम ने अंत में कहा, “यह बदलाव महंगाई कम करेगा, मार्केट मजबूत करेगा और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और तेजी देगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देशवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है।”