सीएम स्टालिन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए सरकार चलाती है…’

KNEWS DESK- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने आज 2024-25 के केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि बीजेपी ने देश के खिलाफ बजट दिया है| उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी को चेतावनी दी कि उसे आगे और अधिक चुनावी हार का सामना करना पड़ेगा|

सीएम स्टालिन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक के बॉयकॉट के संबंध में कहा कि बजट में तमिलनाडु के प्रति  भेदभावपूर्ण रवैये के कारण वो न्याय की मांग करते हुए आम लोगों के मंच पर बोलने के लिए मजबूर हैं| उन्होंने कहा कि राज्य में डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए 37,000 करोड़ रुपये और चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण के लिए पैसे देने की मांग पर केंद्र ने ध्यान नहीं दिया|

सीएम स्टालिन ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए सरकार चलाती है| 23 जुलाई को पेश हुए बजट से साफ होता है कि हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्यों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की है और जिन लोगों ने बीजेपी का बहिष्कार किया। उन्हें बजट में कुछ नहीं दिया गया| बजट लोगों की भलाई के लिए होना चाहिए लेकिन ये बजाय लोगों से बदला लेने के लिए तैयार किया गया है, जिन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को वोट दिया है| केंद्र की भाजपा सरकार लगातार तमिलनाडु की उपेक्षा कर रही थी|

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर फंड आवंटन पर गलत सूचना  देने का आरोप लगाया - - Newsx

उन्होंने कहा कि केंद्र ने उस पैसे को रोक दिया है, जिससे सर्व शिक्षा अभियान चलता है| केंद्र अड़ा है कि वो एनईपी लागू करने की रजामंदी मिलने के बाद पैसे जारी करेगा|मुख्यमंत्री ने बजट में राज्यों के वसूले जाने वाले स्टांप शुल्क को कम करने की घोषणा पर कहा कि केंद्र ने ऐसा राज्यों से सलाह लिए बिना किया है| जीएसटी सिस्टम ने पहले ही राज्यों से टैक्स वसूली का अधिकार छीन लिया है|

उन्होंने कहा, जब केंद्र ने तमिलनाडु को 20,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा भी नहीं दिया है तो उन्हें राज्य के टैक्स सिस्टम में बदलाव का अधिकार किसने दिया| मिडिल क्लास पिछले 10 सालों से इनकम टैक्स में बिना किसी रियायत के परेशान है| सीएम ने कहा, केंद्र सरकार नए टैक्स सिस्टम के तहत पर्सनल टैक्सपेयर को हर साल 17,500 रुपये तक के मामूली से टैक्स फायदे की घोषणा की है, जबकि अधिकतर लोग इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं| ये सिर्फ तमिलनाडु से बदला लेने वाला बजट नहीं है, ये भारत से बदला लेने वाला बजट है| ये सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी का सरकार बचाओ बजट है| जनता बीजेपी के खिलाफ गुस्से में है| उन्हें जवाब देना चाहिए|

About Post Author