सीएम सरमा अपने 11 सांसदों के साथ पहुंचे अयोध्या, कहा – “रामलला से प्रार्थना कर रहा हूं कि मोदी जी चौथी बार भी….”

रिपोर्ट – प्रवेश पाण्डेय 

अयोध्या – लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद रामलला का दर्शन करने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने 11 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे| महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया|

कहीं हारेंगे तो कहीं जीतेंगे- सीएम सरमा 

बता दें कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अयोध्या पहुंचे | उन्होंने अपने 11 सांसदों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और उनका आशीर्वाद लिया। अयोध्या में भाजपा की हार पर असम के मुख्यमंत्री आवाक हुए लेकिन खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा कि देश में 542 सीटे हैं, कहीं हारेंगे तो कहीं जीतेंगे, उसमें कोई इशू नहीं है| मोदी जी प्रधानमंत्री तो हो ही गए, प्रभु राम का आशीर्वाद मिला है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं|

11 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, कहा- जीत-हार कोई मुद्दा नहीं - Amrit Vichar

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे

उन्होंने कहा कि इससे पहले स्वाधीन भारत में जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे और अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं | नरेंद्र मोदी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे, रामलला से प्रार्थना कर रहा हूं कि मोदी जी चौथी बार भी देश का प्रधानमंत्री बने| अयोध्या के डेवलपमेंट के सवाल पर सीएम सरमा ने कहा कि एयरपोर्ट देखकर ही अयोध्या कितनी अच्छी है इससे पता चलता है।

 

About Post Author