सीएम रेवंत रेड्डी ने आषाढ़ बोनालु के अवसर पर महाकाली मंदिर में की विशेष पूजा, भक्तों की दिखी भारी भीड़

KNEWS DESK- तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने आज मंत्री पोन्नम प्रभाकर के साथ देवी महाकाली का आशीर्वाद लेने के लिए एक विशेष पूजा की|  उन्होंने रविवार को आषाढ़ बोनालु के अवसर पर सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में राज्य सरकार की ओर से देवी को एक रेशमी साड़ी और बोनम भेंट किया|

बता दें कि उज्जैनी बोनालु धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है, क्योंकि बोनम लेकर सैकड़ों भक्त सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और कतारों में खड़े हो गए| यह उत्सव सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में प्रतिवर्ष मनाया जाता है| इस वर्ष का उत्सव भव्य होने की उम्मीद है, जिसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है| यह उत्सव 21 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक दो दिन आयोजित किया जाएगा|

तेलंगाना के प्रमुख किशन रेड्डी ने भी रविवार को आषाढ़ बोनालु के अवसर पर सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में बोनालु भेंट किया| उत्सव में शामिल हुए पवन खेड़ा एआईसीसी सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस शुभ दिन पर यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है| मैं पिछले साल भी यहां आया था और मैं अंतर देख सकता हूं| नई सरकार चौकस है और उसने महत्वपूर्ण सुधार किए हैं| मैं मुख्यमंत्री और प्रशासन को ऐसी सुंदर व्यवस्था करने के लिए बधाई देता हूं|

About Post Author