डिजिटल डेस्क- सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले राजेश खिमजी के बारे में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। आरोपी राजेश खिमजी की माँ ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका बेटा राजेश पशु-पक्षी प्रेमी है और प्रतिदिन कुत्तों और गाय को रोटी खिलाता था साथ ही पक्षियों के लिए दाना और पानी की भी व्यवस्था करता था। आरोपी की माँ के अनुसार जब से दिल्ली में कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो राजेश काफी परेशान रहने लगा था। राजेश का परिवार रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है।
किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है राजेश
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में राजेश खिमजी की मां भानु बेन ने बताया कि मेरा एक ही बेटा है। वो उज्जैन गया हुआ था। वहां से वो दिल्ली चला गया था। एक दिन पहले मेरी उसके साथ बात हुई थी। वो कुत्तों के साथ गायों की भी देखरेख करता था। वो पशुओं से बहुत प्रेम करता था। उसका किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हुआ।
पहले की रेकी, फिर दिया घटना को अंजाम
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी राजेश खिमजी ने रेखा गुप्ता पर हमला करने से पहले उनके आवास की रेकी की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया हैकि उसने रात सिविल लाइंस इलाके में ही गुजारी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस जनसुनवाई में हमला करने के उद्देश्य से ही आया था। उसके पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी।