दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता का सख्त रुख, सफाई और pollution नियंत्रण की कमान अब सरकार के हाथ

KNEWS DESK- दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर स्तर पर पहुँच रहा है और शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमराती हुई दिख रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ संकेत दिया है कि अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमसीडी के प्रदर्शन से नाराज़ मुख्यमंत्री ने सफाई और प्रदूषण नियंत्रण—दोनों मोर्चों को सीधे दिल्ली सरकार के नियंत्रण में लेने का फैसला किया है।

11 नवंबर को हुई समीक्षा बैठक के बाद सरकार इस निष्कर्ष पर पहुँची कि एमसीडी अपेक्षित परिणाम देने में नाकाम रही है। तब से लेकर अब तक कई इलाकों से मिलने वाली रिपोर्टों में भी खास सुधार नहीं दिखा, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद ग्राउंड-लेवल पर जिम्मेदारी संभालने का निर्णय ले लिया।

उच्च-स्तरीय बैठक में कई गंभीर खामियाँ सामने आईं जिसमें धूल-नियंत्रण मशीनें पूरी क्षमता में नहीं चल रहीं, कई वार्डों में कूड़ा उठाने में भारी देरी, सड़क धुलाई का सिस्टम लगभग ठप, कई इलाकों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती अपर्याप्त शामिल हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने बैठक में कहा कि यह दिल्ली के लिए संकट की घड़ी है और किसी भी विभाग की सुस्ती सीधे जनता की सेहत को खतरे में डाल रही है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब प्रदूषण नियंत्रण और सफाई केवल एमसीडी का दायरा नहीं रहेगा, बल्कि यह सीधे दिल्ली सरकार की निगरानी में होगा।

सोमवार से दिल्ली सरकार के सभी छह मंत्री विभिन्न इलाकों में जाएंगे। जमीन पर सफाई, कूड़ा प्रबंधन, हवा की गुणवत्ता और धूल नियंत्रण की प्रत्यक्ष समीक्षा करेंगे। सरकार का मानना है कि फील्ड पर सीधे उपस्थिति दबाव बनाएगी और ढिलाई तुरंत रुक सकेगी।