सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर कसा तंज,कहा-पीएम मोदी हमारी योजनाओं को रेवड़ियां बताते हैं

KNEWS DESK… राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कल 15 अगस्त पर फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत गहलोत केबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे। सीएम गहलोत ने पूरे राज्य की 25 हजार राशन की दुकानों पर इस योजना की शुरुआत की। इस दौरान पात्र लोगों को फ्री फूड पैकेट भी बांटे गए।

दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान सीएम गहलोत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में सोशल सिक्योरिटी देना हमारी ड्यूटी है। ये काम करके हम जनता पर कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत महंगाई राहत कैंपों में 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने पंजीयन करवाया था। वहीं दूसरे फेज में एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पूरे देश में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जो लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर दे रहा है। हम जनता को 650 रुपए सिलेंडर की सब्सिडी दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि राजस्थान सरकार चुनाव से पहले रेवड़िया बांट रही हैं। भाजपा वाले हमारी जनकल्याण कारी योजनाओं को रेवड़ियां बताते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय पीएम ने जयपुर में सभा करके उसे लाभार्थी सम्मेलन नाम दिया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को होटल में खाना दिया गया। उस समय भाजपा ने उनको रेवड़ियां बताया था।

बता दें कि इस दौरान PCC चीफ डोटासरा ने कहा कि सीएम गहलोत गरीब को गणेश मानकर काम करते हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में जनता को एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं। हमारी सरकार ने वास्तविकता में गरीबों के आंसू पोंछने का काम किया है। डोटासरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी लोकसभा में खड़े होकर कांग्रेस को कोसते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार कैसे चलानी है, गहलोत साहब से सीख लीजिए।

About Post Author