रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की रिहाई के लिए तत्काल प्रयास करने की अपील की है। इन युवाओं को साइबर अपराधियों द्वारा नौकरी के नाम पर बंधक बनाए जाने की आशंका है।
उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध
बता दें कि मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है। अपने पत्र में सीएम धामी ने इस बारे में अखबारों में प्रकाशित समाचार के साथ ही रंगून स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवायजरी भी विदेश मंत्रालय को भेजी है।
म्यामांर में बंधक बनाए जाने की आशंका
सीएम धामी के पत्र में कहा है कि उत्तराखंड के 15 पुरुष और नौ महिलाओं के म्यामांर में बंधक बनाए जाने की आशंका है। ये सभी रोजगार के लालच में वहां गए, जिन्हें बंधक बनाकर, साइबर क्राइम के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।