डिजिटल डेस्क- त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र लगभग सुबह साढ़े नौ बजे खटीमा नगला तराई पहुंचकर अपनी माता श्रीमती बिशना देवी के संग राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं मे काफी उत्साह देखा गया और मतदान केंद्र पर काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लाइन में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस अवसर पर मतदान करने आई स्थानीय जनता से मुलाकात कर सीएम ने उनकी कुशल क्षेम भी जाना।

गांव के विकास के लिए सभी करे मतदान- सीएम धामी
सीएम धामी ने मतदान के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की आज उन्होंने प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर खटीमा स्थित नगरा तराई में पंचायत चुनाव में अपनी माता जी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर की पंचायतें मजबूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत को मजबूत करने हेतु सभी को मतदान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर गांव के विकास में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए। वहीं उन्होंने सभी से पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत सीएम अपने निज आवास नगरा तराई को रवाना हो गए।