सीएम धामी ने चार घंटे में दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का किया दौरा, चमोली में बचाव कार्य तेज

KNEWS DESK-  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले में हुई हिमस्खलन आपदा के बाद आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया। यह उनका चार घंटे के भीतर दूसरा दौरा था, जिसमें उन्होंने घटनास्थल पर चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से ताजा अपडेट प्राप्त किए।

चमोली में हिमस्खलन के बाद युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है, और मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी पूरी टीम इस कठिन समय में प्रभावितों के साथ है।”

मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ स्थित आर्मी हेलीपेड भी पहुंचे, जहां उन्होंने लाए गए घायलों का हालचाल पूछा। यहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से घटनास्थल की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली और राहत कार्यों की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए।

आपदा के बाद, सेना की टीम भी माने क्षेत्र में बचाव कार्य में जुटी हुई है। जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और जीओसी उत्तर भारत एरिया की टीम आज माने क्षेत्र का दौरा करने वाली है। मौसम के अनुकूल रहने पर, लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता मीडिया को ऑन-साइट ब्रीफिंग देंगे।

राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय प्रशासन को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ताकि जल्द से जल्द राहत कार्य पूरे किए जा सकें और प्रभावितों को सहायता मिल सके।

ये भी पढ़ें-   तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उनके और गोविंदा के बीच कोई भी नहीं आ सकता…